मेरा यह प्रयास समाज के उन बंधुओं के लिए हैं जिनके बच्चे शादी योग्य हो गए हैं और वो लोग अपने बच्चों के लिए उचित वर वधु के तलाश में हैं। आज के समय में उचित वर वधु का मिलना बहुत ही कठिन काम हो गया है। इसी समस्या को ध्यान में रख कर मेने यह एक वेबसाइट बनाईं है। जहाँ पर आप की समस्या का समाधान करने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आप के अगर कोई सुझाव हो तो आप मुझे Whatts app कर सकते हैं। मै उन सुझावों को ध्यान में रख कर और अच्छा करने का प्रयास करुंगा। आप लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि रिश्ता करने से पहले समधी के बारे में पुरी पुख्ता जानकारी कर लेवे। वैबसाइट और मेरी कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।